Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Google ने अपने यूजर्स को दी चेतावनी , कहा- करोड़ों वेबसाइट पासवर्ड हुए हैक, आप अपने यूजरनेम - password ऐसे करें चेक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Google ने अपने यूजर्स को दी चेतावनी , कहा- करोड़ों वेबसाइट पासवर्ड हुए हैक, आप अपने यूजरनेम - password ऐसे करें चेक 

नई दिल्ली । GOOGLE ने अपने करोड़ों यूजर्स को आगाह किया है कि उनकी पासवर्ड हैक हो सकते हैं। इसके लिए गूगल ने यूजर्स को वार्निग देते हुए एक Password Check UP and On फीचर Google Chrome में जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स अपने पासवर्ड को चेक कर सकते हैं। असल में गूगल के इस फीचर को लाने की वजह करीब 4 बिलियन यूजर्स द्वारा उनके User Name और Password हैक होने का खतरा बताया जा रहा है । गूगल का कहना है कि इन यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड हैक हो गए हैं। इन्हें अपने यूजरनेम और पासवर्ड को इस फीचर के जरिए चेक करना चाहिए और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके पासवर्ड को बदल लेना चाहिए।

3.16 लाख पासवर्ड अनसेफ मिले 

Google के अनुसार , इस नए फीचर की मदद से अब तक करीब 6.5 लाख यूजर्स ने अपने पासवर्ड चेक किया है। चेकिंग के पहले महीने में ही करीब 21 मिलियन यूजर्स के पासवर्ड फ्लैग किए गए, जिनमें से 3 लाख 16 हजार पासवर्ड अनसेफ पाए गए। अगर आप भी अपना यूजरनेम और पासवर्ड को भी इस फीचर के जरिए चेक कर सकते हैं। अगर, आपका यूजरनेम और पासवर्ड अनसेफ है या अफेक्टेड है तो आप इस यूजरनेम और पासवर्ड से किसी भी वेबसाइट पर लॉग-इन करते हैं तो आपके लिए डाटा चोरी और अकाउंट हैक होने का खतरा बना रहता है।


ऐसे करें पासवर्ड चेक

अपने यूजरनेम और पासवर्ड को इस टूल के जरिए चेक करने के लिए सबसे पहले क्रोम स्टोर से जाकर पासवर्ड चेक-अप टूल को एड टू क्रोम करना होगा। पासवर्ड चेक-अप टूल ऐड होने के बाद आपको ब्राउजर के राइट साइड पासवर्ड चेक-अप आइकन दिखाई देगा। इस टूल को इनेबल करने के बाद आप किसी भी वेबसाइट में अपने यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करते हैं तो ये आपको सूचित करेगा कि आपका यूजरनेम और पासवर्ड प्रभावित है कि नहीं। अगर, आपका पासवर्ड प्रभावित पाया गया तो वह आपको पासवर्ड बदलने के लिए कहेगा और रेड फ्लैग करेगा। पासवर्ड बदलते ही आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा और आपको ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा।

Todays Beets: